शिमला: हिमाचल प्रदेश में दिसंबर माह के दौरान पर्यटकों का हुजूम उमड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। जी हां, न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए प्रदेश के होटल बुक होने लग पड़े हैं। ऐसे में बाहरी राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख करने वाले हैं। होटलों में हो रही एडवांस बुकिंग से होटल कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है।
तैयारियों में जुटे होटल कारोबारी
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटल कारोबारियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्यटन नगरी मनाली के होटलों में क्रिसमस व नव वर्ष की संध्या का जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों को 30 से 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए शिमला सहित कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, डलहौजी और चायल के होटलों में एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है।
होटलों में 80 फीसदी एडवांस बुकिंग
सभी होटलों में 50 से 80 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीँ, क्रिसमस और न्यू ईयर पर इस साल शिमला और डलहौजी में सौ फीसदी जबकि मनाली और धर्मशाला में 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी रहने की संभावना है।
दिसंबर माह में बर्फबारी की संभावना
कोरोना के कारण बीते दो सालों से प्रभावित रहे पर्यटन कारोबार को दिसंबर में रफ्तार मिलने वाली है। पहली बार 14 से 31 दिसंबर तक शिमला के होटलों में 80 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मौसम विभाग ने दिसंबर में बर्फबारी की संभावना जताई है। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख करने वाले हैं।







