मुख्यमंत्री ने किया स्कूल शिक्षा बोर्ड की समाचार विवरणिका का विमोचन
अवंतिका – खबर नाउ / शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के ‘‘समाचार विवरणिका’’ का विमोचन किया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि हिमाचल सरकार ने संस्कृत को दूसरी भाषा का दर्जा दिया है और अब इस भाषा को और अधिक व्यावहारिक व सरल बनाने के प्रयास होने चाहिए ताकि इसे जनता के बीच लोकप्रिय बनाया जा सके। व उन्होने बोर्ड द्वारा न्यूजलेटर को हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में लाने के प्रयास की भी सरहाना की। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर उनका कहना था कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सरकार ने विद्यार्थियों को गृह शिक्षण सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम भी शुरू किया है।







