स्पेशल डेस्क: तमिलनाडु के कुन्नुर में Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर 8 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बच सकी है। उनके ठीक होने की प्रार्थना पूरा देश कर रहा है।
पूरा देश कर रहा सलामती की दुआ
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंग्टन के सेना अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं। पुणे और बेंगलुरु से डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है, जो इनका इलाज कर रहे हैं। वायुसेना अध्यक्ष भी अस्पताल में ही मौजूद हैं। पिता भी अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं। पूरा देश और उनका परिवार उनके लिए दुआ कर रहा है।
शौर्य चक्र से सम्मानित हैं वरुण
बीते साल एक उड़ान के दौरान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तेजस फाइटर में तकनीकी खराब आ गई थी। उन्होंने अपने फाइटर प्लेन को मिड-एयर इमरजेंसी के बावजूद सुरक्षित उतारा था। इस साहसिक कार्य के लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था।
यूपी के रहने वाले हैं वरुण
वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले हैं। डीएसएससी में पदस्थ होने के चलते उनका पूरा परिवार तमिलनाडु में रहता है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे हैं।







