शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संजौली महाविद्यालय इकाई ने शुक्रवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के 13 जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
इकाई के अध्यक्ष अकुंश वर्मा ने बताया कि इस आकस्मिक दुर्घटना में जिन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की ताकत प्रदान करे।
इकाई प्रेस सचिव सिमरन भारद्वाज ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि इसमें पहले एबीवीपी ने इकाई परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें संजौली काॅलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं सहित छात्र-छात्राओं ने शोक सभा में भाग लिया और सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी और उनकी धर्मपत्नी सहित 13 जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत पर शोक जताया व उन्हें श्रद्धांजली दी।







