शिमलाः मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के कारण राज्य सचिवालय में सोमवार सुबह 10:30 बजे आयोजित होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक चौथी बार टल गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली गए हैं।
PM मोदी को न्योता देने दिल्ली गए मुख्यमंत्री
बताया जा रहा है कि जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें 27 दिसंबर को हिमाचल आने का न्योता देंगे।
प्रधानमंत्री से मुलाकात का मंगा था समय
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनसे मुलाकात का समय मांगा था जो कि सोमवार को तय किया गया है। जयराम ठाकुर आज दोपहर 2:30 बजे अनाडेल मैदान से हेलिकॉप्टर से दिल्ली रवाना हो गए है। करीब चार बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्रियों से होगी मुलाकात
दिल्ली में मुख्यमंत्री कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। रात्रि ठहराव नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में होगा। सोमवार दोपहर 1:30 बजे वे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शिमला के लिए रवाना होंगे और शाम को तीन बजे शिमला पहुंचेंगे।







