शिमलाः हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रॉन (Omicron) की एंटी हो गई है। मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है। मंडी की एक महिला ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। यह महिला कनाडा (Canada) से मंडी पहुंची थी व अभी घर में ही आइसोलेट है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को हिमाचल दौरा है, इस बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आने पर पीएमओ ने जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है महिला कुछ दिन पहले कनाडा से वापस आई थी और शिमला के रिपन अस्पताल में इसका सैंपल लिया गया था।
महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। महिला को वैक्सीन की दूसरी डोज 25 अप्रैल 2021 में लगी थी। बता दें कि 18 दिसंबर को महिला के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे। 26 दिसंबर को आई रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिंए की पुष्टि हुई है।







