शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के डीसी निपुण जिंदल (DC Kangra Nipun Jindal) कोरोना पॉजिटिव हो गए है। उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं। सभी होम आइसोलेट हैं।
बता दे कि इन दिनों निपुण जिंदल अपने घर पांवटा साहिब आए हुए थे। वहीं, पिछले कुछ दिन से उनकी तबीयत नासाज थी जिसके चलते 26 दिसंबर को नाहन मेडिकल कालेज में उनके कोविड-19 सैंपल भेजे गए थे।
जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा साहिब में डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल और उनकी पत्नी व बेटी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। परिवार सहित सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है। उनकी और उनके परिवार की हालत ठीक है और उन्हें दवाईयां दी गई है।







