शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla News) में पर्यटकों (Tourists)की आमद में बढ़ोतरी हो रही है। इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year 2022 Celebration) के लिए हजारों की संख्या में सैलानी पहाड़ों की रानी शिमला का रुख कर हैं।
शिमला में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम
पहाडों की रानी शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर न्यू ईयर के कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है। बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे और कानून व्यवस्था को लेकर शिमला पुलिस ने पर्यटकों को नियमों की पालना करने की सलाह दी है।
नए साल के जश्न पर 250 पुलिसकर्मी संभालेगे सुरक्षा का जिम्मा
शिमला पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए शहर को 7 सेक्टर में बांटा लिया है जबकि सातवां सेक्टर ट्रैफिक का होगा। शहर में नए साल पर 250 पुलिस कर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेगे। पूरे शहर में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।
एसपी की पर्यटकों से अपील
एसपी डॉ. मोनिका भटूंगरु (SP Dr. Monika Bhatungru) ने बताया कि नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं, जिसके चलते ट्रैफिक (Traffic In Shimla) समस्या भी आ रही है। इसलिए जिला प्रशासन ने नए साल पर 5 प्रतिबंधित सड़को को पार्किंग के लिए खोल दिया है। कानून व्यवस्था के लिए 4 रिजर्व फोर्स शहर में तैनात कर दी गई हैं। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पर्यटकों से कोविड नियमों (Covid Rules) की पालना की अपील भी की गई है।
शहर में रोजाना लग रहा लंबा जाम
यातायात और अन्य व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने तीन अतिरिक्त रिजर्व फोर्स लगाई हैं, लेकिन वो भी नाकाफी साबित हो रही हैं। हर रोज सैलानियों की हजारों गाड़ियां शिमला पहुंचने से शहर में लंबा-लंबा जाम लग रहा है। इससे न केवल टूरिस्ट बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अतिरिक्त रिजर्व फोर्स तैनात
पुलिस का अनुमान है कि 31 दिसंबर वाले दिन संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी जिसको देखते हुए चार और अतिरिक्त रिजर्व फोर्स लगाई जाएंगी। सामान्य दिनों के दौरान लगने वाली ट्रैफिक ड्यूटी के अलावा 160 से ज्यादा जवान शहर में विभिन्न स्थानों पर तैनात किए जाएंगे।
होम स्टे और गेस्ट हॉउस भी पैक
प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह राजधानी शिमला में भी अधिकतर होटलों में एडवांस बुकिंग (Advance Booking In Hotels) हो गई है। 90 फीसदी से ज्यादा होटल पैक हैं। जबकि 31 दिसंबर के दिन ये 100 फीसदी तक पहुंच जाएंगी। ऐसे में जो टूरिस्ट बिना बुकिंग के शिमला पहुंच रहा है, उसे यहां पर ठहरने में परेशानी हो सकती है। शिमला के आसपास के स्थानों पर होटलों के अलावा होम स्टे और गेस्ट हॉउस भी पैक होना शुरू हो गए हैं।







