शिमला: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को शिमला, कुफरी, मनाली और डल्हौजी समेत कई जगह बारिश (Rain) के साथ बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है। जबकि यह सिलसिला अगले चार दिन जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
हालांकि मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 3 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है और इसके बाद मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हिमाचल में मौसम का मिजाज बदलेगा और ऊंचाई वाले इलाकों में 4 जनवरी तक बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
तापमान में गिरावट, केलांग में हाल खराब
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य रहा, तो औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य रहा। साल के पहले दिन बिलासपुर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं, केलांग सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई फेल
हालांकि नए साल के पहले दिन को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल हो गई। विभाग ने कहा था कि नए साल के पहले दिन प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिनभर धूप खिली रही। इसके साथ शीतलहर का अनुमान भी गलत साबित हुआ।







