शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में बीती रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। वहीं, किन्नौर में आए भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लाहौल स्पीति में रात 2 बजकर 22 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए। वहीं, किन्नौर में 12 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
प्रदेश में पिछले कई सालों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूविज्ञानियों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 व जोन 5 में सम्मिलित है। हिमाचल प्रदेश में इस साल 55 छोटे-बड़े भूकंप आ चुके हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।







