स्पेशल डेस्क: बॉलीवुड में एक के बाद एक सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) आने के बाद उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। एकता कपूर ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
पोस्ट लिखकर दी जानकारी
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “सभी सावधानियां बरतने के बाद भी मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील करती हूं जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं।”
जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित
इससे पहले एक्टर जॉन अब्राहम (Actor John Abraham) ने अपने और अपनी पत्नी प्रिया रूंचाल के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। जॉन ने बताया है कि वह और उनकी पत्नी दोनों वैक्सीन ले चुके हैं, लेकिन अब उन्हें कोरोना हो गया है। जॉन का कहना है कि वह 3 दिन पहले किसी के संपर्क में आए थे, जिसकी कोरोना रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आई थी।
जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी पूरी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा,”मैं तीन दिन पहले एक शख्स के कॉन्टैक्ट में आया जिसे बाद में कोरोना निकला। प्रिया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम दोनों घर में क्वारंटीन हैं और किसी के संपर्क में नहीं आए हैं। हम दोनों ने ही वैक्सीन लगवा रखी है और अभी हल्के लक्षण हैं। प्लीज ठीक और हेल्दी रहें। मास्क पहनकर रखें।”







