शिमला: हिमाचल में बीते दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। बर्फबारी के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की रात शिमला के कुफरी, छराबड़ा, नारकंडा, खड़ापत्थर, खिड़की और सुंगरी में करीब चार इंच बर्फबारी दर्ज की गई है।
लोक निर्माण विभाग ने बहाल किया कुफरी NH-5
हालांकि, गुरुवार की सुबह मौसम साफ हो गया। बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। लोक निर्माण विभाग सुबह से ही सड़क से बर्फ हटाने के काम मे जुट गया था। बर्फबारी के कारण कुफरी में बंद हुए एनएच-05 को लोक निर्माण विभाग द्वारा बर्फ हटाकर बहाल कर दिया गया है।
शिमला पुलिस की लोगों से अपील
वहीं, सड़क पर फिसलन के चलते शिमला पुलिस ने लोगों से वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की है। मौसम विभाग की ओर से आज भी मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई थी, लेकिन शिमला में सुबह से ही धूप खिली है और मौसम बिल्कुल साफ हो गया है।
शिमला के कई इलाकों में हुआ हिमपात
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों के अलावा शिमला के कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर में देर रात बर्फबारी हुई है।
प्रदेश में 9 जनवरी तक मौसम खराब
जिला प्रशासन की ओर पर्यटकों से अपील की गई है कि कुफरी और बर्फबारी वाले इलाकों की तरफ न जाए। मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई गई है।







