पूनम मेहता: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली वोकेशनल शिक्षा छात्रों में स्किल डेवलपमेंट की एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही है। साथ ही साथ ये शिक्षा बच्चों के लिये रोजगार भी मुहैया करवाती है।
इसी कड़ी में हिमाचल की राजधानी शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली में वोकेशनल की शिक्षा ले रहे विद्यार्थीयों ने एचपीटीडीसी में प्रशिक्षण लिया।
देखें विडियो
नामी होटल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थी
इससे पहले भी कुछ विद्यार्थियों ने शिमला के नामी होटल ओबेरॉय सिसल से f&b विभाग में प्रशिक्षण लिया। ये प्रशिक्षण कार्य आगामी 7 दिन तक जारी रहेगा । इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भविष्य के लिए रोजगार पूरक शिक्षा प्रदान करना है। साथ ही विद्यार्थियों को कौशल बनाना है।
फागली स्कूल की सराहनीय पहल
दिनों दिन हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी काफी स्कोप बढ़ गया है। इसलिए, होटल मैनेजमेंट कोर्स दिन-ब-दिन पॉपुलर होता जा रहा है। इस फील्ड में इंटरेस्ट रखने वाले छात्रों के लिये ये वोकेशनल कोर्स मील का पत्थर साबित हो सकता है। ऐसे में फागली स्कूल की ये पहल सराहनीय है।
आपको बता दें कि ये वोकेशनल प्रशिक्षण शिक्षिका सपना शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उधर स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी तोमर ने सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया और उनके भविष्य के लिये शुभकमनाएं दी।







