स्पेशल डेस्क: कोरोना एक बार फिर पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार को संसद भवन में जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ। जानकारी मिली है कि संसद भवन में 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं।
दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा नए केस
6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में शनिवार को कोविड के 20,181 नए मामले सामने आए, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 5 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 20,960 मामले आए थे।
नए मामलों ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 5,26,979 तक बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में कोविड से 7 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 25,143 हो गई है।
सोमवार सुबह तक कर्फ्यू
लगातार फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए पर्याप्त इंतजाम का दावा भी किया है। शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान अगर कोई रेल या फिर विमान से यात्रा करने जा रहा है तो उसके पास यात्रा का टिकट होना आवश्यक है। आपातकालीन स्थिति में ही लोगों अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी। बाहर निकलने वालों को सरकार द्वारा जारी ई-पास या वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।







