शिमला : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। बर्फबारी के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शिमला शहर और जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार हो रही है। बर्फबारी के कारण कुछ मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं। प्रशासन ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
ठियोग-चौपाल सड़क मार्ग खिड़की क्षेत्र में, ठियोग-रामपुर सड़क मार्ग नारकंडा क्षेत्र में, ठियोग-रोहड़ू सड़क मार्ग खड़ापत्थर क्षेत्र में, शिमला-ठियोग सड़क मार्ग पर कुफरी में, शिमला करसोग सड़क मार्ग पर मशोबरा में काफी फिसलन है, इस कारण यह मार्ग बंद कर दिए गए हैं।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम द्वारा उपरोक्त सड़कों से बर्फ पानी का कार्य जारी है है। वहीं, शिमला पुलिस ने निवेदन किया है कि अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें।
शिमला पुलिस ने पर्यटकों को भी सलाह है कि वे ऐसे ड्राइवरों के साथ यात्रा करें जिनके पास बर्फीले क्षेत्र में ड्राइव करने का अच्छा अनुभव है। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।
प्रदेश में अगले 2 दिन खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले 2 दिन पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी भागों में बारिश व पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।
हिमाचल में येलो अलर्ट जारी
9 जनवरी को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 और 12 जनवरी को भी मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है जबकि मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
बर्फबारी के चलते 350 सड़कें अवरुद्ध
मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की वजह से भूस्खलन जैसे खतरों को लेकर लोगों और खासकर पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ज्यादा भ्रमण न करने की अपील की है है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बर्फबारी से 350 सड़कें अवरुद्ध रहीं। इसके अलावा 680 ट्रांसफार्मरों के बंद होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली किल्लत से जूझना पड़ रहा है।








