शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं, प्रदेश में नई बंदिशों को लेकर रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार अब सरकारी दफ्तरों में फाइव-डे वीक रहेगा और शनिवार और रविवार को दफ्तर बंद रहेंगे।
हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे सरकारी दफ्तर
अहम बात ये है कि दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ को ही आना होगा। ये आदेश 10 से 24 जनवरी तक लागू रहेंगें। आपात व आवश्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, पुलिस, फायर, बैंक, पानी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, टेलीकॉम,एक्साइज इत्यादि में तैनात कर्मचारियों पर ये आदेश मान्य नहीं होंगे। न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रदेश हाईकोर्ट की तरफ से अलग से आदेश जारी किये जाएंगे।
हिमाचल में सरकार ने बढ़ाई पाबंदियां
अधिसूचना के मुताबिक, राज्य में धार्मिक समारोह पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। खुले में आयोजित होने वाले समारोह में क्षमता के 50 फीसदी लोग ही शामिल होंगे। इंडोर क्षमता के 50 फीसदी, अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं। खुले स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। दुकानें खोलने और बंद करने के समय पर जिलों के डीसी फैसला लेंगे।
26 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
बता दें कि हिमाचल सरकार ने 26 जनवरी तक के लिए स्कूल-कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश शनिवार को जारी कर दिया था। वहीं, आगामी आदेशों तक प्रदेश में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा।







