स्पेशल डेस्क : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संकट को ध्यान में रखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आज नए प्रतिबंध लागू किए हैं, जिनके तहत दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (WFH) करेंगे। अभी प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे और 50 फीसदी स्टाफ ऑफिस जाता था।
रेस्टोरेंट और बार बंद
DDMA ने और सख्त पाबंदियां भी लागू की हैं। आदेश के तहत दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद किए गए हैं। अब रेस्टोरेंट से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी। अबतक रेस्टोरेंट और बार भी 50% क्षमता के साथ खुले हुए थे। दफ्तरों की बात करें तो सिर्फ जरूरी सुविधाओं (Essential Services) के प्राइवेट दफ्तरों को इस नियम से छूट होगी।
किन लोगों को मिलेगी छूट
- सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, जिला अदालत के जज, वकील, स्टाफ को छूट रहेगी। किसी मामले की सुनवाई से जुड़े लोग घर से निकल सकते हैं। आईडी कार्ड होना जरूरी है।
- कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन के लिए घर से निकल सकते हैं।
- एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से यात्रियों को आने-जाने की छूट रहेगी। इनके पास टिकट होनी चाहिए।
- इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों को छूट रहेगी।
दूतावासों में काम करने वाले अधिकारी या कर्मचारी भी आईडी कार्ड दिखाकर आ-जा सकते हैं। - प्राइवेट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग आ-जा सकते हैं। इनके पास वैलिड आईडी कार्ड होना जरूरी है।
- गर्भवती महिलाओं के अलावा डॉक्टर को दिखाने या मेडिकल इमरजेंसी पर निकल सकते हैं। साथ में डॉक्टर का पर्चा और आई कार्ड होना जरूरी है।
- अगर कोई एग्जाम है तो भी एडमिट कार्ड के साथ घर से निकल सकते हैं। एग्जाम ड्यूटी में लगे लोग भी घर से निकल सकते हैं।
- शादी में सिर्फ 20 मेहमानों के ही शामिल होने की इजाजत है। शादी में जाने के लिए मैरिज कार्ड होना जरूरी है।
मेट्रो और बस के लिए क्या है नियम?
मेट्रो और बस पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। मेट्रो में यात्री खड़े होकर सफर नहीं कर सकेंगे। डीटीसी की बसों में भी 100 फीसदी यात्री को अनुमति है, लेकिन यहां भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकते।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि देश और राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए हैं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यह आंकड़ा सोमवार के मुकाबले थोड़ा कम जरूर है लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक है।







