शिमला: हिमाचल में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 जनवरी को फिर से बारिश व बर्फ बारी का अनुमान लगाया है। 16 और 17 जनवरी को प्रदेश के मध्यम एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी के आसार हैं जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रह सकता है।
हालांकि इस दौरान भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, ऐसे में सिर्फ हल्की बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। प्रदेश में बारिश व बर्फबारी से बिगड़े हालात अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। करीब 5 दिन बाद भी प्रदेश में जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। बर्फबारी के बाद रास्तों व सड़कों पर फिसलन जमने से हादसों का दौर शुरू हो गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वीरवार को हुए हादसों में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें सिरमौर और मंडी जिले में 2 व्यक्तियों की मौत सड़क हादसों में हुई है। इसके अतिरिक्त शिमला जिले में फिसलने के कारण 2 लोगों की मौत हुई है।
प्रदेश के 6 स्थानों पर तापमान माइनस में
बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। प्रदेश के 6 स्थानों पर तापमान माइनस में आ गया है। सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति जिला के केलंग में है। यहां पर तापमान माइनस -16 डिग्री तक चला गया है।
वहीं किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री हो गया है। इसके अलावा राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री, भुंतर में न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री, मनाली में -3.8, डल्हौजी में -1.2, कुफरी में -3.0 डिग्री, सोलन में 0.8 डिग्री, पालमपुर में 2.0, कांगड़ा व मंडी में 4.0, बिलासपुर में 6.0 डिग्री, हमीरपुर में 5.8 और ऊना जिले में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।







