शिमला: हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहले जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के संक्रमित होने की समाचार मिला, वहीं अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते वह आज कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं। गोविंद सिंह ठाकुर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “शुरुआती लक्षण दिखने पर आज दोपहर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।”
बता दे कि प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी संजय टण्डन भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि” मैं बहुत ही हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि यदि आप हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं तो अपना कोविड टेस्ट करवाएं और यदि आवश्यक हो तो खुद को आइसोलेट कर लें।”







