स्पेशल डेस्क: भारतीय अर्ध सैनिक बल में नौकरी का सपना देख रहे युवक युवतियों के लिए अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल ने कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। महिला व पुरुष दोनों कॉन्स्टेबल बंपर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2788 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2022 तक बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 जनवरी से शुरू हो गई है वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है।
भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे ट्रेड वार पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी के साथ नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष का अनुभव भी होना जरूरी है। कांस्टेबल ट्रेड्समैन पुरुष के 2651 पदों पर भर्ती होनी है, जबकि महिलाओं के 136 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी मिलेगी।
भर्ती प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को एक फिजिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जरूरी फिजिकल स्टैंडर्ड्स की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in देखें।
इतना मिलेगा वेतन
सभी पात्रताओं और मापदंडों को पूरा करके नौकरी (BSF Jobs) पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।







