स्पेशल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शराब पीने से 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसकी जांच के लिए अब हिमाचल पुलिस ने एसआईटी की टीम का गठन किया गया है। डीआईजी मधुसूदन शर्मा के नेतृत्व में जांच की जाएगी।
बता दे कि एसआईटी की इस टीम में कुशल चंद शर्मा (एसपी कांगड़ा), शालिनी अग्निहोत्री (एसपी मंडी), वीरेंद्र कालिया (SP क्राइम) सीआईडी शिमला शामिल है। सुंदर नगर थाना में 15 यू/एस 304, 308 और 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।
परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों ने ये शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी है बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था।
बीती रात को 7 लोगों ने इस शराब को खरीदा और घर जाकर इसका सेवन किया। शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत खराब होने लग गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया। जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं। बीमारों का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रुपए राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है। इसमें 4 लाख प्रदेश सरकार और 4 लाख की राशि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को दी जाएगी। प्रशासन द्वारा मौके पर पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की है।







