शिमला: हिमाचल के वरिष्ठ IAS सुभाशीष पांडा (1997 बैच) को जयराम सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। सीएम जयराम के प्रधान सचिव जेसी शर्मा सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। जिसके बाद उनके स्थान पर अब सुभाषीष पांडा को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सुभाषीष पांडा वर्तमान में सलाहकार आधारभूत ढांचा और पर्यटन के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें प्रधान सचिव लोक निर्माण, आबकारी एवं कराधान और सूचना एवं जनसंपर्क का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रधान सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आरडी नजीम को प्रधान सचिव परिवहन और रोपवे एंड रैपिड प्रणाली विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य सरकार ने प्रधान सचिव शहरी विकास देवेश कुमार को प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
जेसी शर्मा के विभागों का दायित्व तीन IAS को दिया गया है। उनकी रिटायरमेंट के बाद प्रधान सचिव ट्रांसपोर्ट एवं MD रोपवे एंड रैपिड सिस्टम डेवलपमेंट कारपोरेशन का प्रभार 1995 बैच के आरडी नजीम को सौंपा गया है। आरडी नजीम अभी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वित्त आयुक्त (अपील) का कार्यभार देख रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी दिवेश कुमार को सचिव टूरिज्म और सिविल एविएशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वह वर्तमान में सचिव शहरी विकास का जिम्मा संभाल रहे हैं।







