शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है और बीती रात से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला शहर में ताजा हिमपात हुआ है। बर्फबारी के चलते शिमला शहर में जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। राजधानी शिमला को ऊपरी शिमला से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-05 बंद हो गया है।
ऊपरी इलाकों का संपर्क शिमला से कटा
शिमला पुलिस के अनुसार, ताजा हिमपात के चलेत संजौली-लक्कड़ बाजार रोड़ बंद हो गया है। इसके अलावा, शिमला में कुफरी, नारकंडा, खिड़की, खड़ापत्थर समेत ऊपरी इलाकों का संपर्क शिमला से कट गया है। साथ ही कई जगहों पर वाहनों के फंसने की भी सूचना है। शिमला शहर में यातायात फिलहाल सुचारू रूप से चल रहा है।
शिमला पुलिस की लोगों से अपील
शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह उपरोक्त मार्गों में सड़क बहाल होने तक यात्रा न करें। वहीं, अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क किया जा सकता है।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। 4 फरवरी को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना है। वहीं, 5 और 6 फरवरी को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में मौसम साफ रहेगा।

6 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान
मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 6 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।







