चंडीगढ़: नगर निगम के चुनावों के बाद भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी 13 नवनिर्वाचित पार्षदों की तथा सभी चंडीगढ़ बीजेपी के पदाधिकारियों की पहली बैठक ली। इस बैठक में भाजपा हिमाचल प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर ओपी सिंह जो शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़े समाजसेवी भी हैं को आमंत्रित किया गया।
उन्होंने सबसे पहले सभी जीत कर आए हुए पार्षदों, महापौर, सीनियर डिप्टी महापौर और डिप्टी महापौर को बधाई दी। साथ ही अनुरोध किया की अब हम सब अपने अपने वार्ड के कम्युनिटी सेंटर में निशुल्क काउंसलिंग, कोचिंग, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेंटर खोलेंगे। यह सब निशुल्क होंगे।
अरुण सूद ने कहा कि हम ऐसा करेंगे तो आने वाले समय में बेरोजगार लोगों को भी और रोजगार के अवसर मिलेंगे। जो गरीब बच्चे डिसाइड नहीं कर पाते कि उन्हें दसवीं के बाद कहां जाना है उन्हें भी फ्री में कॉन्सलिंग मिलेगी। पढ़ाई और बेरोजगार संबंधी सरकारी स्कीमों की जानकारी निशुल्क दी जाएगी। जॉब मेले आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, जिन्हें मेले में जॉब नहीं मिलेगी उन्हें सॉफ्ट स्किल के लिए दूसरी ट्रेनिंग फ्री में दिलवाई जाएगी। इस तरह की पहल कारपोरेशन में पूरे भारत में पहली बार होगी। इस मुहिम की शुरूआत डॉक्टर ओपी सिंह ने आज वार्ड नंबर 14 से की। जहां महापौर सर्वजीत कौर ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान नवनिर्वाचित पार्षद कुलजीत संधू ने सभी का धन्यवाद किया।
डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि अब धनास के सरकारी स्कूलों के दसवीं के 200 से ज्यादा बच्चों को स्ट्रीम सिलेक्शन संबंधित काउंसलिंग निशुल्क करवाई जाएगी। इस मौके पर हिमाचल प्रकोष्ठ के सह संयोजक राज्यपाल डूंगर, शिवेंद्र मंडोतरा तथा लगभग सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस मीटिंग में महिलाओं ने भी भाग लिया।
इन सभी लोगों को अवगत करवाने मैं दीपक उनियाल, सुरजीत राणा, राकेश, मदन राणा, जमवाल, यशपाल शर्मा, सोमा देवी का योगदान रहा। महापौर सर्वजीत कौर ने बढ़-चढ़कर इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि इस नई स्कीम के सफल होने पर चंडीगढ़ शहर के हजारों परिवारों को फायदा मिलेगा। लोगों से भी आग्रह किया की सभी लोग इस स्कीम का फायदा उठाएं।







