शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह बंद है। बर्फबारी के चलते बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।
CM जयराम ने प्रदेशवासियों से की अपील
सीएम जयराम ने ट्वीट कर लिखा, ”गत दिन से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी है। प्रदेशवासियों से आग्रह है कि खराब मौसम के चलते अनावश्यक यात्रा करने से बचें तथा भूस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहें। प्रदेश की जनता एवं पर्यटकों से यह भी आग्रह है कि सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें।”
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था, जिसके बाद बुधवार शाम से ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है।
पहाड़ों में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की में 1 फिट से ज्यादा ताजा बर्फबारी हुई है। पहाड़ों पर बर्फबारी से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में यातायात ठप होने के साथ ही बिजली भी गुल हो गई है।
शुक्रवार देर रात तक भारी बर्फबारी का अनुमान
कुफरी और नारकंडा में लगातार हो रही बर्फबारी से कई पर्यटक फंस गए हैं। मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अभी मौसम खराब रहेगा और शुक्रवार देर रात तक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी जारी रहेगी।







