स्पेशल डेस्क: हिमाचल की दबंग एसपी की छवि रखने वाली मोनिका ने पांवटा के डीएफओ कुणाल अंगरीश के साथ सात फेरे लिए हैं। युवा वन मंडलाधिकारी कुणाल अंगरीश भी वन विभाग के शानदार अधिकारियों की सूची में शामिल हैं।
मोनिका हिमाचल के लाहौल स्पीति की रहने वाली हैं।उधर, पांवटा साहिब के डीएफओ के पद पर कुणाल अंगरीश करीब तीन साल से तैनात हैं।
कोरोना की बंदिशों के बीच अचानक दोनों अधिकारियों के सात फेरे लेने की खबर सामनेआई है। जिसके बाद चारों तरफ से लोगों की बधाइयां मिली है।







