स्पेशल डेस्क: फिल्म जगत की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रहीं। लेकिन अपनी जादुई आवाज के जरिए वे हमेशा लोगों के बीच अमर रहेंगी। लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं, जिसके बाद से ही उनकी स्थिति ठीक नहीं थी।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ निधन
92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ, जिसके चलते वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था। फैंस भी उनके लिए दुआ मांग रहे थे, लेकिन वह हर किसी को रोता-बिलखता छोड़कर चली गईं।
अपने गानों के अलावा लता मंगेशकर की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहती थी। क्यों लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की? इस सवाल में लता मंगेशकर के चाहने वालों की हमेशा से ही दिलचस्पी देखने को मिली।
लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की शादी
एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने भाई बहन और परिवार की जिम्मेदारी के कारण शादी नहीं की। लता दीदी ने बताया कि मैं घर में सबसे बड़ी थी और पिता की मौत के कारण मेरे पूरे परिवार की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई। मेरे से छोटे 5 भाई बहन से जिन्हें मुझे संभालना था। इसलिए मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।
मां उन्हें शादी के लिए बोलती थीं पर उन्होंने कहा नहीं… क्योंकि हम पांचों के सिवाय कोई नहीं था हमारा “मैं जब दस साल की थी बाबा चले गए। उसके बाद आशा मुझसे दो साल छोटी थी।
5 साल की उम्र में शुरू किया था काम
बता दें कि लता मंगेशकर चार भाई-बहन हैं। इनमें मीना खांडिकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर हैं। सभी भाई-बहनों में लता मंगेशकर सबसे बड़ी थीं। लता को बचपन से ही संगीत में रुचि थी। उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर क्लासिकल सिंगर और थियेटर एक्टर थे।
लता को संगीत की तालीम अपने पिता से ही मिली थी। 5 साल की उम्र में लता ने पिता के म्यूजिकल प्ले में बतौर एक्ट्रेस काम करना शुरू कर दिया था।
लता मंगेशकर ने गाएं है 30 हजार से ज्यादा गाने
पिछले कई दशकों से करोड़ों दिलों पर अपने सुरीली आवाज के बलबूते राज कर रही लता मंगेशकर अब तक 30 भाषाओं में 30 हजार से अधिक गाने गया चुकी हैं। पिछले सात दशकों से वो गाने गा रही हैं। आज भी जब रोमांटिक, देशभक्ति के टॉप गानों की बात होती है, तो उसमें लता दीदी के गाने नबंर वन पर रहते हैं।







