शिमलाः हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में मंगलवार से मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी हो सकती है। विभाग ने बुधवार यानी 9 फरवरी को प्रदेश में भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान प्रदेश के अधिकतर मध्यम व पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रदेश में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा की उदयपुर, किलाड़ के लिए जारी की गई है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 8 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। 8 और 9 फरवरी को राज्य के मैदानी भागों में आकाशीय बिजली गिरने, अंधड़ चलने और बारिश होने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में 10 और 11 फरवरी को मौसम साफ रहेगा।







