शिमला : शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते रहते हैं। फिर बात चाहे पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की हो या फिर देश भर में चल रहे हिजाब विवाद की। भले इसके चलते उन्हें अपनी ही पार्टी से विरोध के कटाक्ष मिले। इस बार विक्रमादित्य सिंह ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है। उन्होंने लिखा कि “किसी भी शिक्षण संस्थान में वहां की वर्दी पहन कर ही जाना चाहिए, तभी उसकी गरिमा बनी रहती है।”
प्रियंका गांधी वाड्रा भी दे चुकी हैं बयान
हालांकि काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे पर इससे उलट बयान दिया था। उन्होनें कहा था कि लड़कियों की अपनी मर्जी है चाहे वो हिजाब पहने या बिकनी। इस बयान के चलते प्रियंका को सोशल मीडिया में भारी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।
मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं विक्रमादित्य
हिमाचल प्रदेश के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह देश और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं।
बता दें कि इससे पहले भी विक्रमादित्य सिंह पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अपनी राय रख चुके हैं। इस दौरान कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी से हटकर बयान दिया था। उन्होंने पंजाब सरकार से पूरे मामले की जांच करने की मांग भी की थी। साथ ही अफसरों पर भी कार्रवाई करने को कहा था।
बयानबाजी पर लग रहे कयास
हर मुद्दे पर पार्टी लाइन से हटकर बयान बाजी को लेकर राजनीतिक पंडित कई कयास लगा रहें हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या विक्रमादित्य अपनी बात को बेबाकी से रख रहे हैं या इसके पीछे उनकी कोई और योजना है।
मौजूदा समय में विक्रमादित्य सिंह पंजाब में अपनी पार्टी के नेताओं के लिए प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।







