शिमलाः राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सिरमौर में दो फर्मों के नारकोटिक्स ड्रग्स उत्पादन (एमडी-6) के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। इसके अलावा हमीरपुर में 13 और कांगड़ा में एक दुकान भी सील की गई है। इन दुकानों के लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए हैं। विभाग ने एनडीपीएस अधिनियम में अनियमितताएं मिलने पर यह कार्रवाई की है।
सिरमौर की 2 फर्मों के लाइसेंस सस्पेंड
बता दें कि विभाग ने इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग ने जिला सिरमौर स्थित दो फर्मों द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उत्पाद तैयार न करने एवं बिक्री में अनियमितताएं पाए जाने के कारण दो फर्मों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके एमडी-6 लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।
14 दुकानों को किया सील
आबकारी आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा विभाग ने जिला हमीरपुर में दो लाइसेंस धारकों की अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता पाए जाने के कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी हमीरपुर स्थित 13 दुकानों को सील कर उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इसके अलावा विभाग ने जिला कांगड़ा में भी निरीक्षण के दौरान दुकान में अवैध शराब मिलने पर दुकान को सील किया है।







