मंडी: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी प्रशासन ने 216 देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेज दिए हैं। अलग-अलग उपमंडल के एसडीएम व तहसीलदारों को देवी-देवताओं की कमेटियों के पास निमंत्रण पत्र पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है।
महोत्सव में आने वाले देवी-देवताओं के आदर-सत्कार व साथ आए देवलुओं के रहने की समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए तीन सप्ताह के करीब का ही समय बचा है, ऐसे में दूरदराज के देवी-देवता दो सप्ताह पूर्व ही अपने देवालयों के साथ अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए प्रस्थान आरंभ कर देते हैं तथा जगह-जगह अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद मंडी में पहुंचते हैं।
हर साल की तरह इस साल भी 2 से 8 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव बड़े उत्साह, हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 1 मार्च को महाशिवरात्रि है और 2 से 8 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2022 का आयोजन होगा। पड्डल मैदान में मेला भी सजेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
वाद्ययंत्रों को साफ करने का कार्य हुआ आरंभ
बता दें कि देवी-देवताओं के कारदारों ने वाद्ययंत्रों को सजाने और साफ करने का कार्य आरंभ कर दिया है। इसके साथ ही देवता के शृंगार में प्रयुक्त होने वाली वस्तुओं को एकत्र कर लिया गया है।







