शिमलाः हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में आज जेबीटी डीएलएड सयुंक मोर्चा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके आवास पर मिला। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद आज 5 दिन से चल रहा क्रमिक अनशन खत्म हो गया है।
शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ पंकज ललित ने जूस पिला कर अनशन तुड़वा दिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से शिक्षको ने अनशन तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने एडवोकेट जनरल को ओर शिक्षा सचिव को आदेश दिए कि तुरंत इन शिक्षको की समस्याओं को हल किया जाए।
बता दें कि संयुक्त मोर्चा का कहना है कि कार द्वारा उन्हें ट्रेनिंग करवाई गई और जब नौकरी देने की बारी आई तो नियम हो गया कि नौकरी B.Ed वालों को ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बच्चों का भविष्य कैसे साकार होगा जब प्रदेश में 3600 अध्यापकों के पद खाली है। संयुक्त मोर्चा की मांग है कि जेबीटी प्रशिक्षुओं के परिणाम जल्द आरएंडपी रूल के तरह निकाले जाए और ब्रेंच वाइज भर्ती भी करवाई जाए।







