स्पेशल डेस्क: पंजाबी एक्टर डीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बता दें कि ये वही दीप सिद्धू हैं, जो लाल किला हिंसा मामले में आरोपी साबित हुए थे। हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी NRI फ्रेंड रीना राय के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक हादसा केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास हुआ। हालांकि उनकी NRI फ्रेंड रीना राय की हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस की मानें तो हादसा रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ।
केएमपी पर खरखौदा के पास पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी अचानक ट्राला से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे। हादसे में दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं NRI फ्रेंड रीना को इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले जाया गया। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बता दे कि दीप सिद्धू तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस मामले में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।







