शिमलाः हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी (Snowfall) की आशंका जताई गयी है। मंगलवार को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंक जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार चंबा, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और किन्नौर जिले के ज्यादा ऊंचे इलाकों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 25 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा।
वहीं, 22-23 फरवरी को निचले इलाकों में बारिश और मध्यम और ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। 23 फरवरी को निचले इलाकों में आंधी- तूफान चलने और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, घाटी में मौसम खराब है तथा बर्फबारी हो रही है। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से दारचा सड़क (NH-003) व पांगी सड़क (SH-26) कढू नाला तक सड़क केवल लोकल वाहनों के लिए खुली है। पर्यटकों कि आवाजाही फिलहाल प्रतिबंधित है।







