शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने शिमला पहुंचे हैं। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर 103 टनल के पास इन्हें रोक लिया है।
सर्कुलर रोड पूरी तरह बंद
सर्कुलर रोड पूरी तरह बंद हो गया है। ट्रैफिक को टूटीकंडी बाइपास से डायवर्ट किया गया है। कर्मचारी सड़क पर बैठ गए हैं। इससे पहले कर्मचारी टूटीकंडी क्रॉसिंग में एकत्रित हुई और घेराव की रणनीति बनाई। कर्मचारी परंपरागत लोक वाद्ययंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं।
विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इस दौरान कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। कर्मचारियों के घेराव से पहले विधानसभा के मुख्य गेट पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।






