हमीरपुर : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हमीरपुर दौरे के दौरान सुजानपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद भी लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री सपरिवार समीरपुर पहुंचे थे।
प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का घर पहुंचने पर सहर्ष स्वागत अभिनंदन किया और काफी देर तक दोनों वरिष्ठ नेताओं में चर्चा भी हुई। प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हमीरपुर दौरे के दौरान उन्होंने दो प्रमुख काम किए है। जिनमें से पहला मां ज्वाला जी के दर्शन और दूसरा प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के दर्शन करना और उनसे आशीर्वाद लेना है।
उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार सांसद बन के लोकसभा पहुंचे थे तब से ही उन्हें आदरणीय प्रोफेसर साहब का आशीर्वाद और मार्गदर्शन एक बड़े भाई के रूप में मिलता रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के लोगों को हर गांव गांव पेयजल पहुंचाने का काम किया था। अब इसी योजना को केंद्र की मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है और हर घर जल, नल से जल योजना को अति शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व उनकी धर्मपत्नी शीला धूमल ने केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और उनके परिवार को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक शॉल टोपी पहना कर उनका स्वागत किया।
धूमल ने कहा कि देश में मोदी सरकार बेहतरीन काम कर रही है। देश विश्व के पटल पर बड़ी शक्ति बनकर उभरा है और केंद्र की योजनाओं से हर राज्य में विकास का पहिया तीव्र गति से आगे दौड़ रहा है और आमजन खुशहाल हो रहा है।
मोदी सरकार की कामयाबी की बड़ी वजह उनके साथ कैबिनेट में मौजूद उनकी बेहतरीन टीम भी है और उसी टीम के एक महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।







