शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम रविवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में बजट पर प्रदेशवासियों से संवाद करते हुए कहा कि अबका बजट उम्मीदों वाला है। अनुमान है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। जब दायित्व मिला था, तो प्रदेश पर 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था।
गरीब है, हम उसके करीब हैं
इस दौरान उन्होंने कहा है कि एक चीज को उन्होंने हमेशा मूल मंत्र के रूप में स्वीकार किया है कि सबसे पहले गरीब को मदद पहुंचनी चाहिए। जो गरीब है, हम उसके करीब हैं।
कई योजनाओं को किया मजबूत
पिछली सरकार ने तो सामान्य परिस्थितियों से भी ज़्यादा कर्ज लिया। सीमा को पार कर कर्ज लिया। हमने सीमा को पार करके ऋण नहीं लिया। हालांकि यह सही है कि आने वाले वक्त में कर्ज हमें भी लेना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि चुनावी वर्ष में केवल वोट फोकस किया है। हमने उन्हीं योजनाओं को मजबूत किया, जो पहले साल में शुरू की थीं।
जयराम सरकार के तीन बजट हुए को कोविड से प्रभावित
60 साल के बाद बुजुर्गों को सहयोग की जरूरत होती है, इसलिए सबके लिए यह योजना लाई गयी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे तीन बजट कोविड से प्रभावित रहे। इस बात की पीड़ा है कि कोरोना काल में बहुत से लोगों की दुखद मौत हुई है।
बजट में रखा गया हर वर्ग का ध्यान
लेकिन हिमाचल की जनता ने उन्हें हिम्मत दी और वे सफल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने हिम्मत और हौसले के साथ इस देश का नेतृत्व किया, उसकी जितनी तारीफ करें, वह कम है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें पांचवां बजट पेश करने का सौभाग्य मिला है।
27 दिसंबर को जब सरकार बनी तो ये कल्पना भी नहीं की थी कि इतनी कठिन परिस्थितियां होंगी। उन्होंने कहा कि इस बजट में हमने हर वर्ग के कल्याण के लिए कुछ न कुछ किया है।







