हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमीरपुर में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। जहां वो दिव्यांग लोगों को स्पेशल साइकिल देंगे। अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश 6 जिलों के पुलिस स्टेशन को भी मोटर साइकिल देंगे।
इस दौरान अनुराग ठाकुर 6 जिलों में 108 मोटर साइकिल बाटेंगे। जिनमें हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर, चंबा और धर्मपुर के हर पुलिस स्टेशन को दो-दो मोटर साइकिल और कांगड़ा जिला के हर पुलिस स्टेशन को एक-एक मोटर साइकिल दी जाएगी। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी है।







