शिमलाः रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 13 वां दिन है। यूक्रेन में अभी भी हिमाचल प्रदेश के 58 छात्र वहां फंसे हुए हैं। वहीं, 418 छात्रों की सुरक्षित घर वापसी हो चुकी है। ये जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल घर वापस लाने के प्रयास जारी हैं।
यूक्रेन में अब भी फंसे है हिमाचल के 58 छात्र
जयराम ठाकुर ने बताया कि यूक्रेन से जिन 58 छात्रों की घर वापसी नहीं हो सकी है, उनसे और उनके परिजनों से सरकार संपर्क में है। इनमें से कुछ छात्र यूक्रेन में हैं और कुछ आसपास के देशों में हैं। सभी छात्र सुरक्षित हैं और जल्द ही उनके वापस आने की उम्मीद है।
छात्रों की घर वापसी के लिए हर संभव प्रयास जारी
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने भारत आने वाले सभी हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को निशुल्क घर लाने के लिए व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के माता-पिता से उनका मनोबल बढ़ाने का भी आग्रह किया है।







