शिमला: चार राज्यों के चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार सुबह दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। ऐसे में हिमाचल की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा होना स्वाभाविक है।
पार्टी हाईकमान वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार और संगठन में फेरबदल भी कर सकती है। वहीं, सीएम जयराम के दिल्ली दौरे को देखते हुए प्रदेश में एक बार फिर कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं।
दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार और संगठन में फेरबदल की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं और इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
हाल ही में हुए उपचुनाव में हार के बाद से ही सरकार और संगठन में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थी। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावों को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने फेरबदल में विलंब का निर्णय लिया था।







