ख़बर नाउ : 27 जुलाई को फ्रांस से भारत के लिए उड़े पांच राफेल फाइटर जेट की बीच आसमान में refueling की रोमांचक तस्वीरें सामने आई हैं. राफेल जब आबू धाबी के ऊपर पहुंचे तो एयर बस 330 से जेट के अंदर उड़ते हुए ईंधन भरा गया जिसकी तस्वीरें जारी की गयी हैं. उल्लेखनीय है कि भारत ने फ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट लिए हैं और उनकी पहली खेप में पांच राफेल भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए 27 जुलाई को उड़े थे और रात को आबू धाबी के बेस पर रुके. अब 29 जुलाई को ये जेट अंबाला एयर बेस में उतर कर भारतीय वायु सेना में शामिल होंगे








