चंडीगढ़: हिमाचल सेल के प्रदेश संयोजक डॉ ओपी सिंह ने चंडीगढ़ में हिमाचल के सेवानिवृत बुद्धिजीवियों को हार पहना कर कार्यकारिणी का गठन किया। बुधवार शाम 7 बजे हिमाचल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय गिरी द्वारा आयोजित की गई। बैठक में मोती लाल शर्मा ऊना से, संतोष भरद्वाज धनेटा से, हिमालायंन सरकाघाट से, धलारीआ संधोल से, चुनी लाल ठाकुर जोगिंदर नगर से शामिल हुए थे।
डॉ ओपी सिंह ने उनसे आशीर्वाद लिया और आग्रह किया कि इन सभी बुद्धिजीवियों के मार्ग दर्शन पर हिमाचल सेल आगे बढ़ेगा। सभी नवगठित सदस्य ने आश्वासन दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा ऐसे लोगों को सेल में शामिल करेंगे जो बीजेपी विचारधारा और सच्ची निष्ठा से कार्य करेंगे।
इस मौके पर हिमाचल सेल के दो सह संयोजक शिविंदर मंडोतरा और राजपाल डोगर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फकीर चंद चौहान, लेखराज, मदन लाल ठाकुर, युवा मोर्चा हिमाचल मुकेश जरियाल, यशपाल और अन्य हिमाचल सेल के सदस्य भी मौजूद रहे।
बैठक मे अब आने वाले हिमाचल विधानसभा चुनावों के बारे में भी चर्चा हुई। वहीं, हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने डॉ ओपी सिंह को मीटिंग के लिए दिशा निर्देश दिए कि किन प्रकोष्ठ के सदस्यों को किन विधानसभा क्षेत्रों मे जिम्मेदारियां देनी हैं।







