कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में आए दिन युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश में रोजाना कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में एसडी स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ नगरोटा बगवां द्वारा लिदबड़ मेले के दौरान वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 21 से 26 मार्च तक चलेंगे।
टूर्नामेंट जीतने वाले विजेता को 31 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। फर्स्ट रनरअप को 21 हजार तो वही थर्ड रनरअप को 11 हजार रुपये दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर को भी 11 सो रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट के दौरान 16 टीमों की एंट्री सुनिश्चित की जाएगी।
बता दें कि एक खिलाड़ी एक ही टीम की तरफ से मैच खेल पाएगा। निर्णायक मंडल का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां में होने वाले इन टूर्नामेंट में प्रत्याशी 20 मार्च तक एंट्री करवा सकते हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की उम्र 17 साल से अधिक होनी चाहिए।
नगरोटा बगवां में होने वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इन नंबर मुनीश सूद- 98163-30399, अमित कुमार 97365-44768, कैलाश शर्मा 70181-16232, निर्मल चौधरी 98165-99081 परवीन चौधरी 97363-55973 से संपर्क कर सकते है।







