स्पेशल डेस्क: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचएपएसएससी) ने सोमवार को जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए) पोस्ट कोड 886 के 73 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ये पद अनुबंध पर विद्युत बोर्ड शिमला-चार में भरे जाएंगे।
सामान्य वर्ग से 28, पूर्व सैनिक सामान्य वर्ग से नौ, स्वतंत्रता सेनानी सामान्य वर्ग से एक, ओबीसी सामान्य वर्ग से 12, ओबीसी बीपीएल वर्ग से दो, एससी सामान्य वर्ग से 15, एससी बीपीएल वर्ग से दो, एससी स्वतंत्रता सेनानी वर्ग से एक, एसटी सामान्य वर्ग से दो व एसटी बीपीएल वर्ग से एक पद भरा जाएगा।
यह जानकारी आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।







