शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित कर दिए गए हैं। राज्यसभा सांसद के लिए दूसरा कोई नामांकन नहीं आने के बाद आज उन्हें विधानसभा सचिव ने सांसद का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।
प्रो. सिकंदर 2 अप्रैल के बाद हिमाचल के तीसरे राज्यसभा सांसद हो जाएंगे। क्योंकि दो अप्रैल को कांग्रेस के मौजूदा सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सिकंदर कुमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने 19 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस ने किसी से भी नामांकन नहीं भरवाया। यही वजह रही कि नामांकन वापसी वाले दिन ही भाजपा के सिकंदर कुमार को राज्यसभा सांसद घोषित कर दिया गया है। अब राज्यसभा में हिमाचल का प्रतिनिधित्व जगत प्रकाश नड्डा, इंदू गोस्वामी और सिकंदर कुमार करेंगे।
वहीं इस अवसर पर नव-निर्वाचित सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता केंद्र के सहयोग से राज्य के विकास को गति देना रहेगा। पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
निर्वाचित होने के बाद सिकंदर कुमार ने अपने समर्थकों के साथ नाटी डाली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिकंदर कुमार को बधाई दी और निर्विरोध राज्यसभा सांसद का चुनाव कराने में सहयोग के लिए कांग्रेस का धन्यवाद किया।







