शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री कोर्स की वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होंगी और मई माह अंत तक चलेंगी। परीक्षाओं का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।
पूर्व में जारी परीक्षाओं के संभावित शेड्यूल को लेकर मांगी आपत्तियों के आधार पर आवश्यक बदलाव के बाद फाइनल शेड्यूल तय किया गया है। यूजी की वार्षिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थी रोलनंबर लॉग इन आईडी इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं।
बिना रोलनंबर किसी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए विवि ने सभी विद्यार्थियों को समय से अपना रोलनंबर जनरेट करने और कॉलेजों को परीक्षा शुरू होने से पहले हर हाल में छात्रों रोलनंबर जनरेट करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए विवि ने कॉलेजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यदि कोई विद्यार्थी सीसीए अपलोड न होने के कारण परीक्षा देने से वंचित रहता है, तो इसके लिए कॉलेज या छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा। विवि के ईआरपी सिस्टम में सिर्फ उन्हीं छात्रों के रोलनंबर जनरेट होंगे। जिनके कॉलेज से सीसीए ओर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि यूजी डिग्री कोर्स करवा रहे सभी डिग्री कॉलेज परीक्षा से पूर्व रोलनंबर या सीसीए से संबंधित सभी मामलों को विवि से सहयोग लेकर सुलझाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। परीक्षाओं में डेढ़ लाख के करीब विद्यार्थी 157 परीक्षा केंद्रों में अपीयर होंगे।







