शिमलाः हिमाचल प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2022-23 के लिए बुधवार को बिजली की नई दरें घोषित कर दी है। हालांकि घरेलू दरों को 20 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ाया गया है। जिनका वहन सरकार सब्सिडी के तौर पर करेगी। इन बढ़ी दरों का असर घरेलू उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। राज्य सरकार ने इसके लिए ढाई सौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला लिया है।
इस बार सरकार की ओर से बिजली पर घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी 500 करोड़ की बजाय 750 करोड़ रुपये दी जाएगी। इंडस्ट्री के लिए बिजली की दरों को लगातार तीसरे साल भी नहीं बढ़ाया गया है जिससे राहत मिली है। वहीं, प्रदेश में रक्षा बलों द्वारा दी जा रही सेवाओं को देखते हुए राज्य के भीतर रक्षा प्रतिष्ठानों से घरेलू दरों पर शुल्क लिया जाएगा। राज्य के उपभोक्ताओं को 60 यूनिट तक घरेलू दरों में छूट दी गई हैं।







