शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हिमाचल सरकार ने प्रदेश में लगी कोरोना की सभी बंदिशों को खत्म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, मास्क लगाना अभी भी जरूरी रहेगा है। वहीं, स्वच्छता संबंधी आदेश जारी रहेंगे।
बता दें कि कोरोना की मौजूदा स्थिति और पॉजिटिविटी रेट में गिरावट को देखते हुए फैसला लिया गया है। वहीं, इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किए हैं।साथ ही सभी जिला उपायुक्तों को कोविड पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन कोविड की स्थिति पर स्थानीय स्तर पर बराबर निगरानी रखेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर जारी सुझावों को भी सख्ती से लागू करेगा।







