मंडी: पांवटा साहिब के एक दिवसीय दौरे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार शाम को अपने गृह जिला मंडी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीधे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी गए। यहां उन्होंने पंडोह हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोनल अस्पताल के डाक्टरों को घायलों का अच्छे से इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया, नहीं तो बस नदी में जा सकती थी। उन्होंने हादसे में बस चालक की मृत्यु पर दुख जताया और उनके परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
वहीं, घायलों को फौरी राहत के तौर पर जिला प्रशासन की ओर से सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि घायलों को बेहतर इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल रेफर करने की आवश्यकता होगी, तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।







