शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है। हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी। हिमाचल कैबिनेट में फेरबदल की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
शनिवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में नड्डा ने भाजपा विधायकों की बैठक ली। इसमें अधिकतर भाजपा विधायक शामिल हुए। नड्डा ने एक-एक विधायक से उनके क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति के बारे में पूछा। इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनावों में टिकट केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान विधायकों के टिकट कट जाते हैं तो भी उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए। वहीं, नड्डा ने रविवार सुबह नौ बजे नगर निगम शिमला के पार्षदों की भी एक बैठक बुलाई। जिसमें नगर निगम चुनाव पर फीडबैक लिया गया और आगामी रणनीति बनाई गई।







